AccidentNATIONALRELIGIONWorld

Kedarnath Tragedy: गौरीकुंड के पास पहाड़ से पत्थर गिरने से केदारनाथ मार्ग पर 3 तीर्थयात्रियों की मौत, 8 घायल

 

Post Himachal, RudraPrayag


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। यात्री गौरीकुंड से 3 किलोमीटर दूर चिड़वासा में बने पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की तरफ जा रहे थे, जब वे पत्थरों की चपेट में आ गए।

 

हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुमाऊं क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई को चंपावत, नैनीताल व उधमसिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून समेत प्रदेश के बाकी जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, “केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने से कुछ तीर्थयात्रियों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।”

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *