Kargil Vijay Diwas: जवान आतंकवाद को कुचल देंगे, पीएम मोदी ने द्रास में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Post Himachal
Kargil Vijay Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को यहां इस युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के अधिकारियों और सैनिकों के सम्मान में द्रास युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को लद्दाख में करगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई में जीत के बाद ‘ऑपरेशन विजय’ के सफल समापन की घोषणा की थी।
PM Modi pays tribute to bravehearts on Kargil Vijay Diwas in Drass
Read @ANI story | https://t.co/ARy5KyNwHc#PMModi #KargilVijayDiwas #Drass pic.twitter.com/9QlducxHRc
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2024
युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में 26 जुलाई के दिन को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि करगिल विजय दिवस पर राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों, बलिदानों का सम्मान करता है।
#WATCH | On the Agnipath scheme, PM Narendra Modi says, "The history of those who are misleading the youth of the country shows that they do not care about the soldiers. These are the same people who lied about One Rank One Pension. It is our government which implemented One Rank… https://t.co/dSygFxGqDp pic.twitter.com/NPWON70E2j
— ANI (@ANI) July 26, 2024
करगिल विजय दिवस दर्शाता है कि देश की खातिर दिए जाने वालेउन्होंने कहा कि करगिल में हमने न केवल युद्ध जीता, बल्कि ‘सच्चाई, संयम और शक्ति’ का अद्भुत उदाहरण पेश किया। हमारे वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे, दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा। हमारे वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे, दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा।
मोदी ने शिंकुन ला सुरंग के निर्माण के लिए ‘पहला विस्फोट’ किया
#WATCH | Ladakh: Prime Minister Narendra Modi virtually carries out the first blast of the Shinkun La Tunnel project
Shinkun La Tunnel Project consists of a 4.1 km long Twin-Tube tunnel which will be constructed at an altitude of around 15,800 feet on the Nimu – Padum – Darcha… pic.twitter.com/ISobHEhkzl
— ANI (@ANI) July 26, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश और केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा प्रदान करने वाली सुरंग के निर्माण के लिए ‘‘पहला विस्फोट” किया। मोदी ने शिंकुन ला सुरंग के निर्माण की शुरुआत करते हुए लद्दाख के द्रास से कुछ दूरी से ‘‘पहला विस्फोट” किया। शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी दोहरी-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करने के लिए निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा।एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘निर्माण पूरा होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज एवं कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।”