Local NewsNATIONALPOLITICSShimla

@Kangna: बालिवुड की चमक, ठेठ पहाड़ी धमक, जबरदस्‍त पालिटिकल काकटेल

 

हाइलाइट्स

  •  तुसे मेरी नाक नी कटानी मंडी के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में मंडयाली में गरजी कंगना

  • बिना मेकअप, साधारण वेश भूषा और अपने भाषणों में टिपिकल पहाड़ी टच उतर रहा लोगों के जहन में 

पंकज पंडित


मंडी। अब तक विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाली कंगना,  अकड़ दिखाने वाले कंगना, हर बात पर भ्रिड़ जाने वाली कंगना की छवि हम सबके सामने थी। लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र से न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के दिग्‍गजों को भी चौंकाते हुए वाया मोदी कंगना का एंट्री ने बालिवुड की चमक, ठेठ पहाड़ी धमक  का जबरदस्‍त पालिटिकल काकटेल बना दिया है। जिसके तोड़ के लिए कांग्रेस को बड़ी मैदानी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होना पड़ेगा।

बिना मेकअप, साधारण वेश भूषा और अपने भाषणों में टिपिकल पहाड़ी अंदाज से कंगनी कहीं न कहीं सीधे लोगों के जहन में उतर रही हैं। दूर दूर से लोग कंगना के स्‍टारडम से प्रभावित होकर हेराइल की झलक पाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कंगना का देसी अंदाज देखकर कहीं न कहीं उसमें जुडाव महसूस कर रहे हैं। दो दशक तक हिमाचल से दूर रही कंगना ने एक ही छलांग में दूरी पाटते हुए सीधे कहीं न कहीं लोगों में दिलों में दस्‍तक देना शुरू कर दिया है। जो कांग्रेस के लिए सुखद संकेत नहीं है।

एकतरफ जहां सत्‍ता का असूल है कि राजनीति में सबसे पहले बड़े चेहरों के दरबार में हाजरी लगानी पड़ती है, उसके बाद ही चुनावी नेैयया पार लगाने की गारंटी मिलती है, लेकिन इस सबसे बेखबर कंगना ने सियासी दरबारों में हाजरी लगाने के बजाय सीधे जनता के दरबार में हाजरी लगाकर न के वेल जनता बल्कि बड़े राजनैतिक चेहरों को भी चौंका दिया है। कंगना टिकट मिलने के बाद भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व अन्‍य नेताओं से मिलकर सीधे ही रोड शो कर अपने घर पहुंची, इस दौरान भी उनके साथ कोइ्र भी बड़ा नेता नहीं दिखा। वहीं, कंगना ने भी प्रदेश के किसी बड़े नेता के घर जाकर उससे मिलना उचित नहीं समझा। टिकट मिलने के एक सप्‍ताह के आद अब जयराम ठाकुर को खुद कंगना के घर जाकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करनी पड़ी। उसी का परिणाम है कि आज पहले पार्टी के राजनैतिक कार्यक्रम में कंगना नजर आई।

मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कंगना यह कहकर वोट मांगती दिखी कि …तुसे मेरी नाक नी कटानी। कार्यक्रम से पहले उन्‍होंने भीमकाली मंदिर में माथा टेका। भारतीय जनता पार्टी मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक भीमकाली मंदिर परिसर में शुरू हुई।

 

प्रत्याशी कंगना रनौत ने माता भीमाकाली में पूजा की और माता का आशीर्वाद लिया। वहीं दोपहर बाद वह बाबा भूतनाथ मंदिर भी पहुंची। जहां उन्‍होंने ध्‍यान लगाया।

https://www.facebook.com/watch/?mibextid=qi2Omg&rdid=wjCpLgYCxJixCwhZ&v=965086564588281

बैठक में  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व  मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवम विधायक राकेश जंबाल, पूर्व मंत्री एवम विधायक अनिल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बंदना योगी, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, विधायक विनोद कुमार, सुरेंद्र शौरी, इंद्र सिंह गांधी, प्रकाश राणा, दलीप कुमार, लोकेंद्र कुमार, डॉ जनक राज, पूर्ण चंद, दीप कुमार,  विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेता सहित प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *