चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा
- बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बड़ा आरोप
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना हुई है। सीआईएसएफ की महिला जवान पर कंगना को थप्पड़ मारने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है।
https://x.com/theprayagtiwari/status/1798683682322227220?t=guNWoDSqJpRLxLH8ilG8dA&s=19
बताया जा रहा है कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था। इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है। कुलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है। ये घटना दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया। इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं.