आपदा प्रभावितों का आखिरकार दर्द जानने पहुंची कंगना, एक्स पर लिखा -हे धरती देवी, जीवनदायिनी मां हम पर दया करो
Post Himachal, Shimla, Mandi
आपदा से प्रभावित मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा न करने को लेकर सोशल मीडिया में घिर रही कंगना मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रोंं में पहुंचकर लोगों का दर्द जान रही हैंं। कंगना आज सुबह सबसे पहले गानवीं पहुंची। इसके बाद कंगना सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित क्षेत्र समेज पहुंची। यहां पर कंगना आपदा प्रभावितों से मुलाकात कीी।।समेज में बुधवार रात को बादल फटने के बाद बाढ़ में 36 लोग बह गए थे। यहां पूरा समेज गांव भी बाढ़ में बह गया। वह इसके बाद कुल्लू जिला के निरमंड में बागीपुल जाएगी, यहां पर भी एक परिवार के पांच लोगों सहित सात लोग बाढ़ में बह गए थे। इनमें से दो के शव बरामद कर दिए गए हैं। पांच का अभी सुराग नहीं लग पाया है। बता दें केि पहली अगस्ता को प्राकृतिक आपदा के बाद कंगना रनौत ने डीसी और विधायकों की सलाह पर हिमाचल नहीं आने का बयान सोशल मीडिया पर दिया था, तब लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी।
एक्स पर दी प्रतिक्रिया
आज हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस विशाल ब्रह्मांड के सामने हम कितने कमज़ोर हैं… हे धरती देवी, जीवनदायिनी माँ हम पर दया करो
Today visiting flood hit areas in Himachal Pradesh. We are so vulnerable before this vast universe…. Oh goddess earth, mother of life be kind to us … pic.twitter.com/tJQmgFLXfx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2024
कंगना बागीपुल के बाद निरमंड के केदस भी जाएंगी, जहां बाढ़ से छह परिवारों के मकान बह गए थे। इस दौरान कंगना प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी और उनका का दर्द जानेगी। कंगना बीती शाम को ही दिल्ली से रामपुर पहुंच गई हैं। कंगना रनोट के संसदीय क्षेत्र में बीते बुधवार को बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है। समेज, बागीपुल, चौहारघाटी और श्रीखंड के सिंघगाड़ में 55 लोग लापता हो गए थे। कंगना रनोट इस आपदा के बाद आज पहली बार प्रभावित लोगों से मिलने पहुंची हैं। इस दौरान कंगना के साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी और रामपुर से 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी कौल नेगी मौजूद रहेंगे।