NATIONAL

जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, सुरिंदर चौधरी को PWD

Jammu Kashmir Ministers Portfolio: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया है। शुक्रवार को जारी एक आदेश में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी को लोक निर्माण विभाग (आरएंडबी), उद्योग एवं वाणिज्य, खनन, श्रम एवं रोजगार तथा कौशल विकास का प्रभार सौंपा गया है।

सकीना मसूद (इटू) को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। वह उमर अब्दुल्ला के पिछले कार्यकाल में समाज कल्याण मंत्री रह चुकी हैं।

जावेद अहमद राणा को जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण और जनजातीय मामलों के विभाग मिले हैं। वहीं, जावेद अहमद डार को कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

सतीश शर्मा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएं एवं खेल, प्रशासनिक सुधार, निरीक्षण एवं प्रशिक्षण विभागों का जिम्मा दिया गया है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन विभागों का आवंटन किसी मंत्री को नहीं किया गया है, वे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पास रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *