क्या बीजेपी एक और धमाके की तैयारी में, बागी और निर्दलीय विधायक चार्टड प्लेन में पंचकूला से शिफ्ट
हाइलाइट्स
-
सीएम सुक्खू ने कांगड़ा में जनसभा में कहा, छह विधायकों को कहीं ओर ले गए
-
जब बागी बाहर आएंगे, तो इनके मन में पीड़ा व पछतावा होगा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता। क्या भाजपा एक ओर बड़े धमाके की तैयारी में तो नहीं। राज्य सभा चुनावों में कांग्रेस को चित्त करने वाले बागी छह विधायकों सहित नौ विधायकों को चार्टड प्लेन से कहीं ओर शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी को देहरादून ले जाया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शुक्रवार को कांगड़ा के बैजनाथ में एक जनसभा में कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों को चार्टर्ड-प्लेन में कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का वातावरण ऐसा हो गया है कि विधायक सीआरपीएफ के कब्जे में है। उन पर क्या बीत रही होगी, किस प्रकार का दर्द व पीड़ा उनके मन में होगी। वो जानते हैं कि उन्होंने गलत किया है। जब ये बाहर आएंगे, तो इनके मन में पीड़ा व पछतावा होगा। भाजपा प्रदेश हित की बात करती है, असल में इन्होंने कभी प्रदेश हित किया ही नहीं। उधर, विधायकों के पंचकूला से शिफ्ट होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कांग्रेस के कुछ ओर विधायकों को भाजपा हाइजैक न कर लें।