Local NewsNATIONALSPORTS

धर्मशाला में आईपीएल मैच : जल्‍द आनलाइन टिकट

 

हाइलाइट्स

  • पांच मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स भिड़ेंगी
  • रायल चैलेंजर बैंगलोर के साथ पंजाब किंग्स इलेवन का मुकाबला नौ मई को

पोस्‍ट हिमाल न्‍यूज एजेंसी


धर्मशाला। क्रिकेट स्‍टेडियम धर्मशाला में पांच और नौ मई को आयोजित होने वाले आइपीएल मैचों के आनलाइन टिकट तीन दिन में मिलना शुरू हो सकते हैं। पांच मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों के बीच आइपीएल का मुकाबला होगा।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रायल चैलेंजर बैंगलोर के साथ पंजाब किंग्स इलेवन नौ मई को भिड़ेंगी। अपने अपने मैच से दो दिन पहले टीमें धर्मशाला में दस्‍तक देंगी। वहीं, एचपीसीए पदाधिकारी उम्मीद जाहिर कर रहे हैं दो से तीन दिनों में ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा, क्योंकि रविवार देर सांय पंजाब किंग्स इलेवन का मोहाली में आखिरी मैच हो चुका है। इसके बाद दो मैच धर्मशाला में होने हैं।

पंजाब किंग्स इलेवन की ऑपरेशन टीम धर्मशाला पहुंची


ऐसे में इस मैच के संपन्न होने के तुरंत बाद ही पंजाब किंग्स इलेवन की ऑपरेशन टीम धर्मशाला पहुंच गई और व्यवस्थाओं में जुटेगी। जिसके बाद ही ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। बात करें ऑफलाइन टिकट की तो पहली मई के बाद कभी भी काउंटर स्थापित किया जा सकता है।

दो दिन पहले पहुंचेगी टीमें


उधर, एचपीसीए निदेशक संजय शर्मा के मुताबिक तीन मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी जबकि रायल चैलेंजर बैंगलोर की टीम मैच से दो दिन पहले पहुंचेगी।

  • ऑनलाइन टिकट दो से तीन दिन में मिलना शुरू हो जाएगी, ऐसी उम्मीद है, क्योंकि मोहाली में मैच खत्म होने के बाद पंजाब की ऑपरेशन टीम भी धर्मशाला में व्यवस्था बनाने के लिए पहुंच जाएगी।
  • ऑफलाइन टिकट मैचों के आयोजन से दो से तीन दिन पहले मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *