NATIONAL

बारमुला में आतंकियों से मुठभेड़ में नादौन के सिपाही अरविंद शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान ही मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने भी दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।

बता दे कि हिमाचल के एक और लाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। कश्मीर के बारमुला में आतंकियों से एनकाउंटर में प्रदेश के सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए हैं। बीते शुक्रवार को वह एनकाउंटर में घायल हो गए थे और बाद में शहीद हो गए। सिपाही अरविंद सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन के हथौल गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार, शहीद अरविंद सिंह के भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। अरविंद हमीरपुर के नादौन के कांगो के हथौल के रहने वाले थे। फिलहाल, परिवार को सूचना मिली है और सूचना के बाद इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *