पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों की वापसी शुरू, चार साल बाद टकराव में आई कमी
India China border dispute: भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और डेपसांग क्षेत्रों में टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कुछ दिन पहले दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास से सैनिकों की वापसी और गश्त पर सहमति बनी थी, जो चार साल से अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को इस समझौते की पुष्टि की और कहा कि इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन बहाल करना है। इस समझौते को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम भारत-चीन के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में सहायक होगा।