मंडी पहुंची शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह
-
मंडी के कांगनीधार हेलीपैड पर सेना के हेलिकॉप्टर ने पहुंचाया
-
हिमाचल डिफेंस वूमेन वेल्फेयर एसोसिएशन ने की रीथ सेरेमनी
मंडी। किश्तवाड में शहीद हुए मंडी जिला के नाचन क्षेत्र के बरनोग गांव के सैन्य अधिकारी राकेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को गृह जिला मंडी में पहुंच गया। उनकी पार्थिव देह को मंडी के कांगनीधार हेलीपैड में सोमवार को सायं साढे तीन बजे सेना के विशेष हेलिकॉप्टर के द्वारा लाया गया। उधर, जांबाज के शव को रिसीव करने के लिए उनके परिजन व उनके भाई कमल कुमार के साथ साथ नाचन के विधायक विनोद कुमार, डीआईजी सौम्य सांबशिवन, एसपी मंडी साक्षी वर्मा व अन्य अधिकारी पहुंचे थे। इस मौके पर हिमाचल डिफेंस वुमेन वेल्फेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने मौके पर रीथ सेरेमनी दी और शहीद को सैकडो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर, पालमपुर से सेना की टुकडी में 52 फील्ड रेजिमेंट के 15 जवान और दो अधिकारी पहुंचे हैं जो कि जो कि शहीद को सलामी देंगे। इसके बाद शहीद के शव को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रखा गया है जहां सुबह उनके शरीर को उनके घर बरनोग में ले जाकर अंतिम संस्कार होगा।
आज पूरे सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उधर, सेना के अधिकारियों व परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार अब मंगलवार को ही सुबह ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। क्योंकि उनका शरीर पहुंचने में शाम हो गई है जिसके चलते अब अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। इस बारे में डिप्टी डारेक्टर सोल्जर बोर्ड ले कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि शहीद का शव मंडी पहुंच गया है और मंगलवार को सुबह पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।