हिमाचलियों में वाहनों के लिए महंगे नंंबरो का शौक
हाइलाइट्स
-
चम्बा,निचार कुल्लू के 0001 नम्बर 18 लाख में बिके
-
22 अप्रैल को ई ऑक्शन के लिए खुले थे तीन वीआईपी नम्बर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज। हिमाचलियों में अपनी महंगी गाड़ियों में महंगे वी.आई.पी नंबर लगाने को लेकर भारी क्रेज है। अभी हाल में परिवहन विभाग ने चम्बा, निचार और कुल्लू के वाहन मालिकों ने अपने वाहन के लिए 6-6-6 लाख के वीआईपी नंबर खरीदे हैं। अभी हाल में परिवहन विभाग द्वारा 22 अप्रैल को निचारअभी एच.पी 26 सी-0001, कुल्लू एच.पी-34ई-0001 और चम्बा में एच.पी 73 बी-0001 नंबर ई-ऑक्शन के लिए खोला गया था। जिसमें तीनों नंबर पर 6 लाख रुपए की बोली लगी है। इन तीनों वी.आई.पी नंबर से विभाग को 18 लाख रुपए की कमाई होगी। कुल्लू एच.पी-34ई-0001 नंबर के लिए अगम शर्मा पुत्र विजय शर्मा ने 6 लाख रुपए की अंतिम बोली लगाई है। वह चम्बा में एच.पी 73 बी-0001 वी.आई.पी नंबर के स्नेह लता धर्मपत्नी जागिंद्र सिंह ने भी नंबर के लिए 6 लाख रुपए की अंतिम बोली लगाई है। इसी तरह निचार एच.पी 26 सी-0001 वी.आई.पी नंबर के लिए ई-ऑक्शन में अंकुर सोनी पुत्र सुदर्शन सोनी ने भी 6 लाख रुपए की अंतिम बोली लगाई है। इन नंबरों के लिए सभी सफल बोलीदाताओं द्वारा रिर्जव अमाउंट डेढ लाख रुपए पहले ही जमा करवा दिया था। वहीं 1 मई यानी बुधवार तक सफल बोलीदाताओं को बाकाया राशि भी जमा करवानी सुनिश्चित करनी होगी। इससे बाद नंबर बोलीदाताओं को जारी कर दिया जाएगा।
11 करोड़ से अधिक राशि के नंबर बेच चुका परिवहन विभाग
परिवहन विभाग लगातार वी.आई.पी. नंबर की ई-ऑक्शन कर सरकार के राजस्व में बढ़ौतरी कर रहा है। पिछले डेढ साल में विभाग करीब 11 करोड़ 39 लाख रुपए की रशि के नंबर बेच चुका है। जिससे विभाग का राजस्व भी बढ़ा है। परिवहन विभाग सरकार की नंबरों से सहित अन्य तरीके से भी राजस्व में बढ़ौतरी कर रहा है और साथ में सुरक्षा नियमों पर भी नजर बनाए रखा हुआ है। बिना टैक्स अदा किए गए वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल कर भी विभाग अलग से राजस्व में बढ़ौतरी कर रहा है।