Himachal: धर्मशाला में विराट और धोनी का दिखेगा जलवा, दो मैच, गब्बर की सेना से भिडेंगी दोनों दिग्गजों की टीमें
हाइलाइट्स
-
मई में मैच और अभी से एडवांस बुकिंग शुरू
-
आईपीएल के 2 मैच का शैड्यूल तय
-
क्रिकेट प्रेमी उठाएंगे मैच के रोमांच का मजा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज। हिमाचल के विश्वप्रसिद्ध इंटरनेशनलल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार आईपीएल का तड़का तीखा होने वाला है। यहां विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की टीमें गब्बर (शिखर धवन)की सेना से भिड़ेंगी। सोमवार देर शाम को घोषित फाइनल कार्यक्रम में धर्मशाला के एचपीसीए को दो मैच मिले हैं। पंजाब किंग्स द्वारा बनाए गए होम ग्राउंड के चलते धर्मशाला में पंजाब के चेन्नई और बंगलुरू के साथ दो मैच होंगे।
पहला मैच
5 मईआईपीएल के घोषित कार्यक्रम में पांच मई को पंजाब पहले मैच में चेन्नई के साथ भिड़ेगा
दूसरा मैच
9 मई दूसरे मैच में नौ मई को पंजाब की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर बंगलरु के साथ होगी।
-
शिखर धवन यानी गब्बर की टीम धर्मशाला में धोनी व विराट की टीमों के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। ऐसे में बड़े सितारों के मैच धर्मशाला में होने को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।
-
हाल ही में भारत इंग्लैंड के बीच सिरीज़ के अंतिम टेस्ट मैच की सफल मेजबानी के बाद अब धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल की धूम देखने को मिलेगी।
-
धर्मशाला में होने वाले यह दोनों मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं। पंजाब जिन दो टीमों के साथ यहां मैच खेलने वाला है वह दोनों ही टीमें बड़ी टीमें हैं। ऐसे में एक बार फिर धर्मशाला में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईपीएल के रोमांच देखने को मिलने वाला है।