Local NewsMandiNATIONALRELIGION

HImachal: कल शाही जलेब से होगा मंडी महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ, सीएम करेंगे शिरकत

 

हाइलाइट्स

  • उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद राजदेवता माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना
  • देवी-देवता पारंपरिक वाद्य यंत्रों व देव धुन पर झूमकर मेले का शोभा बढ़ाएंगे
  • मंडी में सजेगा देवलोक, आज करीब 200 देवी-देवताओं के पहुंचने की उम्‍मीद

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को राजदेवता माधोराय की शाही जलेब से होगा। 18वीं शताब्दी से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए सभी देवी-देवता पारंपरिक वाद्य यंत्रों व देव धुन पर झूमकर मेले की शोभा बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शाही जलेब में शामिल होंगे।दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद राजदेवता माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। बाद में पड्डल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, शुक्रवार को छोटी जलेब के साथ छोटी काशी में देवताओं का आगमन भी जारी है। आज करीब 200 देवी-देवताओं के पहुंचने की उम्‍मीद है।

करोड़ों के तोहफे देंगे सीएम


मुख्यमंत्री 68.63 करोड़ की जल शक्ति, लोक निर्माण तथा राजस्व विभाग की 12 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेले का भी शुभारंभ करेंगे। 12 मार्च को दूसरी और 15 मार्च को तीसरी जलेब निकलेगी।

216 देवी-देवताओं को दिया है निमंत्रण


सर्व देवता समिति के पास 216 पंजीकृत देवी-देवता हैं। इनमें से 200 से ज्यादा देवी-देवता शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचते हैं। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा शिवरात्रि पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाता है और सात दिन तक चलने वाले इस पर्व में शामिल होकर पड्डल मैदान में श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद देते हैं।

यह होंगी सांस्‍कृतिक संध्‍याएं


पहली सांस्कृतिक संध्या में हंसराज रघुवंशी और कुमार साहिल मुख्य आकर्षण हैं। दूसरी संध्या में ममता भारद्वाज, लमन बैंड और ईशांत भारद्वाज, तीसरी में सुनील राणा, अरिन व अर्शप्रीत और अख्तर ब्रदर्स, चौथी संध्या मंे सारेगामापा लिटिल चैम्प फेम पायल ठाकुर, गीता भारद्वाज और शिल्पा सरोच पांचवी सांस्कृतिक संध्या में ए.सी. भारद्वाज, जस्सी गिल और बब्बल राय और अन्तिम संध्या अनुज शर्मा और पुलिस बैंड हारमनी और पाईन्स के नाम रहेगी। इन सभी संध्याओं में हर दिन किसी एक विशेष सामाजिक मुद्दे पर फोकस करके थीम आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

फेसबुक और यूट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण


शिवरात्रि महोत्सव का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि प्रदेश और देश के बाहर के लोग भी मेले का भव्य नजारा देख सकें। यहां की देव संस्कृति से रूबरू हो सकें।

 

सरस मेले का भी होगा आयोजन


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मंडी शिवरात्रि में इस बार सरस मेला भी आयोजित होगा। जिसमें मंडी जिला सहित प्रदेश व अन्य प्रदेशों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए 80 से ज्यादा स्टॉल इंदिरा मार्केट में लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *