Local NewsNATIONALWeather Update

हिमाचल में हीटवेव: पहाड़ घूमने आ रहे पर्यटक भी बरतें सावधानी, मौसम विभाग की एडवाइजरी

हाइलाइट्स 

  • झुलसा देने वाली गर्मी, सामान्‍य से छह डिग्री पारा

  • 16 शहरों में तापमान 35 और 44 के बीच रहा

  • पेयजल स्रोत सूखे, जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल हीटवेव की चपेट में है। आमसान से आग बरस रही है। लू ने जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में ठंडक पाने के लिए पहाड़ों की रूख करने आ रहे सैलानियों को मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि हिमाचल में गर्मी का कहर चरम पर है। सामान्‍य से छह डिग्री पारा अधिक चल रहा है। 10 शहरों में तापमान 35 और 44 के बीच है। पेयजल स्रोत सूखने से जलसंकट गहराया है। जंगलों में आग की घटनाओं से गर्मी बढ़ रही है और वन संपदा को भी नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार और बुधवार के लिए छह जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और चार में येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहाड़ों पर गर्मी में ओर इजाफा होगा।

 

यहां अलर्ट
ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिला के आज ऑरेंज अलर्ट दिया गया, जबकि चंबा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिला के लिए हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि ऑरेंज अलर्ट ज्यादा खतरनाक स्थिति में दिया जाता है। यानी आज ऑरेंज अलर्ट वाले छह जिलों में गर्मी से हालात और खराब होंगे।


नॉर्मल से 6 डिग्री तक अधिक हो चुका तापमान


हिमाचल प्रदेश के अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान नॉर्मल से काफी ज्यादा हो गया है। नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 6.1 डिग्री का उछाल मंडी के तापमान में आया है। मंडी का पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हमीरपुर में भी तापमान नॉर्मल से 6 डिग्री अधिक, शिमला में 4.6 डिग्री, बिलासपुर 5.8 डिग्री, भुंतर 5.1 डिग्री, धर्मशाला 4.3 डिग्री, नाहन 4.8 डिग्री ऊना 4.9 डिग्री और मनाली में भी नॉर्मल से 4 डिग्री अधिक तापमान हो गया है।

 

वोटिंग वाले दिन हो सकती है बारिश


मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई को शिमला और मंडी जिला के कुछेक क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि एक व दो जून को वोटिंग वाले दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कल दिन से ही मौसम खराब हो सकता है।

शिमला में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, टूटा दस वर्षों का रिकॉर्ड


हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों से गर्मी कड़े तेवर दिखा रहे है।प्रदेश में सूर्यदेव की तपिश दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जधानी शिमला में 26 मई को सीजन के सबसे गर्म दिन रहा।इससे पहले 31 मई 2014 को इतना ही तापमान दर्ज किया गया था।गर्मी ने पहाड़ों की रानी शिमला में दस वर्षों के बाद इतनी गर्मी हुई है।वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री से अधिक पहुंच गया है।

 

हिल्‍स क्‍वीन भी तपी


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में सामान्‍य से 6 डिग्री अधिक तापमान चल रहा है।प्रदेश में हिट वेव चल रही है। शिमला में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है।इससे पहले 31मई2104 को भी 30.6डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।27 मई 2010 को 32.4सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *