कल फिर होगी सीपीएस मामले में सुनवाई
हाइलाइट्स
-
हिमाचल हाईकोर्ट में सीपीएस मामले में आज पूरी नहीं हो पाई बहस
-
दो बजे शुरू हुई सुनवाई शाम पांच बजे तक चली, कल दुष्यंत दवे करेंगे बहस
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, संजू। हिमाचल हाईकोर्ट में आज दूसरे दिन लगातार दो बजे से तीन घंटे तक मुख्य संसदीय सचिव नियुक्ति मामले में सुनवाई हुई। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और बिपिन चंद्र नेगी की बैंच मे दोपहर दो बजे शुरू हुई सुनवाई शाम पांच बजे तक चली। अदालत में आज सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विवेक तन्खा ने सरकार की ओर से बहस की। अब यह मामला कल फिर से सुना जाएगा। कल इस केस में दुष्यंत दवे बहस करेंगे।हालांकि उन्हें आज भी बहस करनी थी। मगर समय नहीं होने की वजह से अब वह कल बहस करेंगे।