Local NewsNATIONALShimlaSirmaur

चूड़धार ट्रैकिंग पर जा रही अमेरिकी मूल की दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, हेलिकॉप्टर से रेस्‍कयू

 

हाइलाइट्स

  • सुबह सात बजे दोनों महिलाओं को किया गया रेस्‍कयू
  • तबीयत बिगड़ने की जानकारी अमेरीकन एंबेसी को दी थी
  • रात 11 बजे पहुंची स्‍थानीय टीम, सुबह छह बजे सेना के हैलिकाप्‍टर पहुंचे

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सिरमौर। चूड़धार ट्रैकिंग पर जा रही दो अमेरिकन मूल महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें हेलिकॉप्टर से रेस्‍कयू किया गया है। महिलाओं ने अमेरिकन एम्बेसी में फोन करके संपर्क साधकर तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। सुबह करीब छह बजे दो छोटे हेलिकॉप्टर चूड़धार भेजे गए और सात बजे दोनों महिलाओं को रेस्क्यू करके उपचार को चंडीगढ़ ले गए।

यह है मामला


दोनों महिलाएं वीरवार को ​​​​​​​चूड़धार के लिए निकली थी। बीते शुक्रवार शाम को चूड़धार से करीब तीन किलोमीटर पहले पड़ने वाले तीसरी नामक तबीयत काफी बिगड़ गई। रात में दोनों महिलाएं तीसरी में एक ढाबे में रुकी और जानकारी अमेरिक न एंबेसी को दी। बता दें कि यहां पर अधिक ऊंचाई के कारण अक्सर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कई पर्यटकों को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ता है।

रात 11 बजे पहुंच गई थी नौहराधार से रेस्क्यू टीम पहुंची


बिगड़ती हालत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दी गई। इसके बाद नौहराधार से ​​​​​​​डाक्टर, पुलिस, स्थानीय लोगों और एसआरडीएफ की टीम करीब 10 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल चढ़कर तीसरी नामक जगह पर रात 11 बजे पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार दिया।इसके बाद आज सुबह छह बजे सेना के दो हेलिकॉप्टर से रेस्‍कयू किया गया।

अमेरिका की नागरिकता ले रखी है


एक महिला का नाम सोनिया उम्र 46 साल और दूसरी का नाम ऋचा उम्र 44 साल है। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल की है। मगर दोनों ने अमेरिका की नागरिकता ले रखी हैं और अमेरिका में ही रहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *