ईद के मौके पर मुस्लिम महिलाओं को एचआरटीसी बसों में निशुल्क बस यात्रा
हाइलाइट्स
-
सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक मिलेगा मुफ्त बस सेवा का लाभ
-
करवा चौथ व रक्षाबंधन के अवसर पर भी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज । एचआरटीसी की बसों में ईद के मौके पर मुस्लिम महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये सुविधा ईद के दिन सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक उपलब्ध होगी यानी सूर्योदय से सूर्यास्त तक ये सुविधा रहेगी। मुफ्त बस यात्रा की सुविधा केवल प्रदेश के भीतर ही मिलेगी। राज्य से बाहर जाने पर किराया चुकाना होगा। वैसे तो ईद का पर्व चांद दिखने पर निर्भर करता है लेकिन सरकार ने 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी घोषित की हुई है। प्रदेश में करवा चौथ व रक्षाबंधन के अवसर पर भी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा रहती है, लेकिन इस बार भी मुस्लिम महिलाओं को यह सुविधा देने का फैसला हुआ है। 2021 में भी महिलाओं को ऐसी सुविधा मिली थी। सुविधा हासिल करने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ रखना होगा। निगम प्रबंध प्रबंधन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। निगम प्रबंधक एच.आर.टी.सी रोहन ठाकुर ने बताया कि ईद पर मुस्लिम महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।