AfricaAmericaAsiaAthleticsAustraliaBadmintonBilaspurBoxingBusinessChandigarhChessCricketDrinksEconomyEditor's PickEducationEuropeFashionFEATUREDFemaleFoodFootballGadgetsGeneralHamirpurHighlightsHimachalHockeyHRTCIn PictureKabaddiKangraKinnaurKulluLaddakhLahaul SpitiLatestNATIONALNatureNew DelhiOthersRELIGIONShootingStyleTechTechnologyTennisTOP STORIESTOP VIDEOSTOURISMtransportTrendingUnaUttar PardeshUttarakhandVideosWordPressWrestling

कांगड़ा में कश्मीरी फेरीवालों पर सांप्रदायिक टिप्‍पणी करने वाली बीडीसी मेंबर पर मुकदमा

Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और कश्मीरियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने और बहिष्कार की बात कहने वाली महिला सुषमा देवी की पहचान कर ली गई है। कांगड़ा के लंबागांव थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुषमा देवी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 299 और 196 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला, कश्मीरियों से बहस करती नजर आ रही थी। वीडियो में महिला ने न केवल मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की बात की, बल्कि उनके सामान न खरीदने की अपील भी की। महिला ने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय को “जय श्री राम” का नारा लगाना चाहिए और अपने सामान की बिक्री हिमाचल में न करें।

महिला का कहना था, “यह हिंदुस्तान है। इनका सामान न खरीदें, चाहे ये मुफ्त में भी दें। हमें हिंदू दुकानदारों से ही खरीदारी करनी चाहिए।” वीडियो में महिला ने अपने आप को पंचायत प्रतिनिधि बताया और कहा कि वह अकेले रहती हैं और डर के कारण ऐसी बातें कह दीं।

सुषमा देवी ने अब इस मामले पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह सब अनजाने में कहा और उन्हें अपनी गलती का एहसास है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आज घटनास्थल पर जाकर अन्य लोगों से पूछताछ करने और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *