दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में पंद्रह की मौत, तीस से अधिक घायल, रेस्कयू जारी
हाइलाइट्स
-
मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी
-
इंजन के पीछे से टक्कर के कारण पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतरी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन में करीब पंद्रह लोगों की मौत हो गई है। तीस से अधिक घायल हैं। उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग सात किलोमीटर दूर घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर दूर रंगपानी स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन के पीछे से टक्कर के कारण पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। अधिकारी ने बताया कि 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी, तभी सुबह करीब नौ बजे यह दुर्घटना हुई।