Local NewsNATIONALPOLITICS

ED RAID: आयुष्मान भारत स्कीम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर ईडी की हिमाचल में बड़ी रेड, कांग्रेस नेता निशाने पर

 

HIGHLIGHTS

  • नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल में जांच शुरू
  •  प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर और उनके बालाजी अस्पताल में टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही
  • केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से सुक्‍खू सरकार में मचा हड़कप, चंडीगढ़, पंजाब समेत 19 जगह रे

 Post Himachal, Shimla


 आयुष्मान भारत स्कीम में गड़बड़ी को लेकर ईडी की टीम ने हिमाचल में बड़ी रेड की है। 150 अफसरों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू पहुंची हैं। नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल में जांच हो रही है। देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर और उनके बालाजी अस्पताल में टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है।  इसके अलावा चंडीगढ़, पंजाब समेत 19 जगह रेड की सूचना है। इस कार्रवाई से सुक्‍खू सरकार में हडकंप मच गया है।

 

दैनिक भास्‍कर के अनुसार रेड से पहले डॉ. राजेश शर्मा बुधवार सुबह स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना व पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर व अस्पताल के बाहर CRPF के जवान तैनात हैं। अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है। उधर, ऊना जिला में भी ED की टीम ने श्री बांके बिहारीप्राइवेट अस्पताल पर रेड की है। टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे और अस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है। ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त ED की टीम मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है। यह ठिकाना भी इसी अस्पताल से जुड़ा है।

अमर उजाला लिख रहा है कि यह छापामारी फर्जी आयुष्मान भारत आईडी कार्ड बनाने और बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल समेत कई निजी अस्पतालों के खिलाफ योजना के उल्लंघन से संबंधित मामले में की गई है। ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली और पूर्व में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे व कांगड़ा स्थित श्री बालाजी अस्पताल के डॉक्टर राजेश शर्मा का भी नाम फर्जीवाड़े में आया है और उनके परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। कांगड़ा जिले में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने दबिश से हड़कंप मच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *