DRUG ALERT: हिमाचल में बनी 10 दवाओं समेत देश में 61 सैंपल फेल
हाइलाइट्स
-
पेट के कीड़े मारने, एलर्जी, संक्रमण से लेकर सौंदर्य बढ़ाने की दवाएं मानकों पर नहीं उतरी खरी
-
चेहरे की चमक बढ़ाने वाले प्रोड्क्टस के तीन सैंपल एक ही कंपनी समन्यु स्किन केयर के हैं फेल
जोगेंद्र कुमार, सोलन
CDSCO DRUG ALERT: हिमाचल में पेट के कीड़े मारने, एलर्जी- संक्रमण से बचाने से लेकर सौंदर्य बढ़ाने की दवाएं मानकों पर नहीं उतरी खरी हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से जारी इस माह के ड्रग अलर्ट में 10 दवाओं के सैंपल फिर फेल हो गए हैं। इनमें आठ दवाएं बीबीएन सोलन और दो सिरमौर में बनी हैं। खास बात यह है कि दस में से तीन एक ही कंपनी समन्यु स्किन केयर के सैंपल फेल हुए हैं। यह सैंपल चेहरे की दमक बढ़ाने वाले साबुन और क्रीम के हैं। देश में दवाओं के कुल 61 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें स्टेट लैब के 31 सैंपल भी शामिल हैं। उधर, ड्रग कंट्रोलर बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं।
1-क्लिक करें और देखें घटिया दवाओं की पूरी डिटेल
2-क्लिक करें और देखें घटिया दवाओं की पूरी डिटेल
हिमाचल में बनी इन दस दवाओं के सैंपल फेल
1-आयरन और फोलिक एसिड सिरप आईपी गल्फा लैबोरेटरीज बद्दी, सोलन
2- मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसेटिरिज़िन हाइड्रोक्लोराइड मेसर्स सिम्बायोसिस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड काला अंब जिला सिरमौर
3- एल्बेंडाजोल टैबलेट आईपी बद्दी, जिला सोलन
4-एलोवेरा ग्लिसरीन बादाम तेल और विटामिन-ई समन्यु स्किन केयर, बद्दी सोलन
5-एलोवेरा, ग्लिसरीन, विटामिन-ई और जोजोबा तेल (सिनमॉइस्ट साबुन)समन्यु स्किन केयर, बद्दी सोलन
6-एलोवेरा, ग्लिसरीन और विटामिन-ई साबुन (डी-सॉफ्ट साबुन) बद्दी, जिला सोलन सोलन
7-प्रेडनिसोलोन टैबलेट आईपी 10 मिलीग्राम पीआरडीटी विंग्स बायोटेक बद्दी सोलन
8-सेफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट मेसर्स। डैक्सिन
फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट बद्दी सोलन
9-सेफ्ट्रिएक्सोन फॉर इंजेक्शन आई.पी. 1 ग्राम मेसर्स कैपटैब बायोटेक बद्दी सोलन
10-जेंटामाइसिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. 2 पांवटा साहिब सिरमौर