Local NewsLok Sabha ElectionNATIONALPOLITICS

आठ बजे शुरू होगी मतगणना, नौ बजे पहला रूझान, दो बजे पिक्‍चर क्‍लीयर

 

हाइलाइट्स

  • सूबे में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों के लिए होगी काउंटिंग
  • 72 मतगणना केंद्र स्‍थापित किए गए हैं।, जहां एक साथ सुबह शुरू होगी गणना
  • लाहौल-स्पीति का रिजल्ट सुबह 10 बजे होगा डिक्‍लयर, पांच अन्य विधानसभा के नतीजे 11.30 बजे तक
  • काउंटिंग सेंटर वाले स्कूल व कालेज में आज और कल छुट्टी, सुरक्षा कड़ी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। कल लोकसभा औन विधानसभा उपचुनावों के नतीजों का दिन है। लोगों ने फूल खिलाया है या हाथ का साथ दिया है, मंगलवार को स्थिति पूरी तरह क्‍लीयर हो जाएगी। सुबह करीब आठ बजे काउंटिंग शुरू होगी और पहला रूझान नौ बजे तक आएगा। सूबे में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों के लिए 72 मतगणना केंद्र स्‍थापित किए गए हैं।, जहां एक साथ सुबह गणना शुरू होगी। दोपहर 2 बजे तक चारों सीटों पर रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

रिकाउंटिंग हुई तो देरी से आएंगे परिणाम


विधानसभा उप चुनाव में लाहौल-स्पीति सीट का रिजल्ट सुबह 10 बजे तक डिक्लियर हो जाएगा। पांच अन्य विधानसभा के नतीजे 11.30 बजे तक और चारों लोकसभा के परिणाम एक से तीन बजे तक आ जाएंगे। किसी सीट पर क्लॉज-कॉटेस्ट की सूरत में रिकाउंटिंग हुई तो रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हो सकती है।

शिमला का रिजल्ट 12.30 तक हो सकता है घोषित


वहीं चार संसदीय क्षेत्रों में शिमला लोकसभा सीट का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे तक आ सकता हैं। शिमला के बाद मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा का रिजल्ट भी दोपहर एक बजे तक संभावित है।

  • अधिकतम 14 टेबल लगाए: डीसी शिमला एवं आरओ अनुपम कश्यप और डीसी कांगड़ा एवं आरओ हेमराज बैरवा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के काउंटिंग सेंटर में कम से कम 8 राउंड टेबल और अधिकतम 14 टेबल लगाए गए हैं। ऐसे में जहां ज्यादा राउंड टेबल लगे है, वहां पर जल्दी रिजल्ट आ जाएगा। सभी 68 विधानसभा में पड़े मतों की गिनती अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी।
  • ऐसे तय होते राउंड:लोकसभा चुनाव में मतगणना राउंड में होती है। मानो किसी विधानसभा में 200 पोलिंग बूथ में चुनाव करवाए गए है और उस विधानसभा में 10 राउंड टेबल लगाए गए है तो प्रत्येक राउंड में ‌उस विधानसभा में 20 ईवीएम की एक साथ गणना होगी। उस लिहाज से काउंटिंग के लिए स्टाफ तैनात किया जाता है। किसी भी काउंटिंग सेंटर पर राउंड टेबल वहां पर उपलब्ध जगह के हिसाब से होते है। जगह ज्यादा हो तो 13 से 14 राउंड टेबल लगाए जा सकते है।
    हिमाचल प्रदेश के छह विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की फाइनल वोटिंग परसेंटेज
    हिमाचल प्रदेश के छह विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की फाइनल वोटिंग परसेंटेज

पहले पोस्‍टल बैलेट की गणना

सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना सबसे पहले की जाएगी। इसकी काउंटिंग पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। इसके बाद EVM में पड़े मतों की काउंटिंग शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना का काम चारों संसदीय क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर होगा।

हिमाचल में कल ड्राइ-डे रहेगा


दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

 

4000 कर्मचारी करेंगे मतगणना


निर्वाचन विभाग ने मतों की गिनती के लिए लगभग 4000 कर्मचारी तैनात किए है। इन्हें कल की मतगणना से पहले आज पूर्वाभ्यास कराया जाएगा।

 

स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा


प्रदेश में मतदान के बाद मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री-लेयर सुरक्षा तैनात की गई है।स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर पहली लेयर में सेंटर ऑर्म पुलिस फोर्स (CAPF), दूसरी लेयर में भी हथियार बंद हिमाचल की बटालियन और तीसरी लेयर में जिला का सुरक्षा पहरा है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान ड्रोन से भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जाएगी।

 

काउंटिंग के बाद वेयर हाऊस में रखी जाएगी ईवीएम


मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से वेयर हाऊस के लिए शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव आयोग ने EVM मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाऊस भी बना रखे है। इन वेयर हाऊस में करीब 3 महीनों तक EVM को रखा जाएगा, ताकि चुनाव को चुनौती की सूरत में EVM को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *