आज शाम छह बजे थमेगा प्रचार, अंतिम दिन योगी गरजेंगे
हाइलाइट्स
-
बाहरी राज्यों से आए विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारकों को हिमाचल छोड़ना होगा
-
रैलियों और सभाओं पर विराम लग जाएगा, डोर टू डोर होगा प्रचार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। रैलियों और सभाओं पर विराम लगेगा। बाहरी राज्यों से आए विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारकों को हिमाचल छोड़ना होगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी और दलों के नेता डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। 1 जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इस दौरान अगर मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी होगी, तो उनसे मतदान कराने के बाद ही केंद्र बंद होंगे। पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया है। चंबा के साथ लगती जम्मू और किन्नौर के साथ लगती चीन सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सीएम योगी आज प्रचार के अंतिम दिन दो जनसभाएं करेंगे। यह जनसभाएं मंडी और हमीरपुर में प्रस्तावित हैं। रैली कर योगी आदित्यनाथ कुल 13 राज्यों में भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प दिलाएंगे।