NATIONALPOLITICS

RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान: BJP में अहंकार, इसलिए  ‘राम’ ने 241 पर रोका

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी/भाषा


नई दिल्‍ली।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अहंकार आ गया था, इसलिए लोकसभा चुनाव में भगवान राम ने 241 सीटों पर रोक दिया और राम विरोधी234 पर हैं।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर 2024 लोकसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो जिन्होंने राम की भक्ति की, उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया। इसलिए उन्हें 241 पर रोक दिया गया। इससे पहले मोहन भागवत ने मणिपुर में शांति बहाली नहीं होने पर चिंता जताई थी। उन्होंने इसको लेकर नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा कि मणिपुर आग में जल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *