Local NewsLok Sabha ElectionNATIONAL

नरेन्द्र मोदी की वजह से आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा शान लहरा रहा है: जयराम

 

  • देश में सबका घर हो, हर ज़रूरतमंद को निःशुल्क इलाज मिले यह मोदी की गारंटी है : जयराम ठाकुर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


मंंडी। बल्ह विधान सभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस देश में सबके पास अपना घर हो। हर ज़रूरत मंद को निःशुल्क इलाज मिले, यह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। देश में चार करोड़ परिवारों को पक्का घर मिल चुका है। नरेन्द्र मोदी के अगले कार्यकाल में ग़रीबों को तीन करोड़ और पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसी तरह देश में 55 करोड़ से ज़्यादा लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, जिससे उन्हे पांच लाख तक का इलाज निःशुल्क मिल रहा है। मोदी 3.0 में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को बिना शर्त आयुष्मान का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हर परिवार को राशन जैसी सुविधाएं बिना रुके मिल रही हैं। यह आगे भी मिलती रहेगी, यह मोदी की गारंटी है। नरेन्द्र मोदी की वजह से आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के सपने को पूरा कर पाया है। आज पूरे देश में हमारा प्यारा तिरंगा शान से लहरा रहा है।

हिमाचल में चारों की चारों सीटें भाजपा जीतेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चार सौ से ज़्यादा सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि जब मण्डी की योजनाओं को बंद करने का फ़ैसला हो रहा था, मेडिकल कॉलेज, मण्डी यूनिवर्सिटी, शिवधाम, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को बंद करने का फ़ैसला हो रहा था उसका विक्रमादित्य सिंह विरोध करने की बजाय समर्थन कर रहे थे। मण्डी को खंडहर बनाने वाली फ़ाइलों पर दस्तख़त उनके भी हैं जो आज मण्डी का सांसद बनना चाहते हैं, जो आज मण्डी के विकास की बात कर रहे सत्ता में रहते हुए मण्डी की सड़कों का मलबा भी नहीं उठा पा रहे हैं। आज कांग्रेस के नेता विजन की बात कर रहे हैं लेकिन इतने दिन तक उनके परिवार में सत्ता रही तब उन्हें अपना विज़न क्यों नहीं बताया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दुःख की सरकार चल रही यह सरकार बहुमत खो चुकी और जनता की नज़र में भी गिर गई है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है। सरकार की तानाशाही और बड़बोले पन से पूरे प्रदेश के लोग त्रस्त हैं और अपने वोट की चोट से सरकार को सबक़ सिखाने के लिए बेताब हैं। प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि अगर उन्हें संस्थान बंद करने में मज़ा आता है, अगर उन्हें नौकरियों से लोगों को निकालने में सुख मिलता है तो लोगों को भी सरकार को सबक़ सिखाना आता है। सरकार को शून्य पर ‘लॉक’ करना आता है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने बिना कोई गारंटी दिए महिलाओं का किराया आधा किया, बिजली और पानी का बिल माफ़ लिया। हिमकेयर से पांच लाख का निःशुल्क इलाज दिया, सहारा योजना दी, दुःख इस बात का है यह गारंटी देने वाली सरकार ने यह सुविधाएं बंद कर दी है। कांग्रेस इसी तालाबंदी को विकास कह रही है। अब हिमाचल के लोगों की बारी हैं ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करें। सड़कों का काम रुका पड़ा है। अस्पताल का काम रुका पड़ा है। स्कूल का काम रुका पड़ा है। हिमकेयर से इलाज रुक गया है। सहारा की पेंशन रुक गई है। सारी सुविधाओं को फिर से बहाल करने के लिए कांग्रेस को शून्य पर रोकना बहुत आवश्यक है। इस मौक़े पर उनके साथ कंगना रनौत, बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी, ज़िला परिषद चेयरमैन पाल वर्मा, ज़िलाध्यक्ष निहाल चन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *