Baba Siddique Killing:आरोपी कश्यप बालिग साबित, 21 अक्तूबर तक हिरासत
Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में एक अहम मोड़ आया है। आरोपी धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं है, जैसा कि उसके वकील ने दावा किया था। मुंबई पुलिस द्वारा किए गए बोन टेस्ट में यह पुष्टि हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है। कश्यप के वकील ने अदालत में दावा किया था कि वह नाबालिग है, जिसके बाद अदालत ने परीक्षण के आदेश दिए थे। लेकिन, बोन टेस्ट में कश्यप को बालिग साबित किया गया है।
इस हत्याकांड की जांच में तीसरा आरोपी, पुणे निवासी प्रवीण लोणकर (28), भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस साजिश में शामिल था। अदालत ने धर्मराज कश्यप को 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
यह मामला अभी जांच के अधीन है और पुलिस को इस साजिश के अन्य पहलुओं की भी तहकीकात करनी बाकी है।