भूकंप के झटके, चंबा रहा केंद्र
हाइलाइट्स
-
फिर हिला हिमाचल, प्रदेश में भूकंप के झटके
-
1905 में इसी दिन आया था विनाशकारी भूकंप
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। वीरवार रात के समय चंबा समेत पूरे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके 9 बजकर 34 मिनट और 32 सैकेंड पर महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही जोकि जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसका केंद्र बिंदु चम्बा रहा। इसके बारे अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
फिलहाल अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बता दें कि 4 अप्रैल, 1905 को कांगड़ा में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 20000 लोग मारे गए थे। गुरुवार रात्रि आए भूकंप के झटकों को लोगों ने अनुभव किया तथा लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।