EntertainmentLocal News

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, गाने पर झूमे दर्शक

हाइलाइट्स

  • चौंतड़ा में चल रहे महा ब्रिजेश्वरी मेले की सांस्कृतिक संध्या

  • राखी गौतम की सुरीली आवाज ने खूब मचाया धमाल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। जोगेंद्रनगर के चौंतड़ा में मां ब्रिजेश्वरी मेले की सांस्कृतिक संध्या में सोलन जिले से संबंध रखने वाले हिमाचली जोड़ी की युग्लबंदी और बिलासपूर जिले की राखी गौतम की सुरीली आवाज ने खूब धमाल मचाकर उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया। हिमाचली जोड़ी के सुरीले गायक अर्जुन गोपाल, रंजना रघुवंशी ने मंच पर आते ही तुम्हें दिल्लगी भूल जाने पड़ेगी, नाटी का चश्का बुरा, काला घघरा, उडारियां और शिमला और कांगड़ा की नॉन स्टॉप नाटियां गाकर दर्शकों को खूब नचाया। करीब एक घंटे की प्रस्तुति में हिमाचल के इन दोनों ही सुरीले गायकों ने दर्शकों की फरमाईश पर भी गाने गाकर खूब नचाया। स्टार गायक कलाकार राखी गौतम ने बहुत प्यार करते हैं तुम को सनम, उड़ जा काले कांवा, इस गराएं देया लंबरा, लच्छी-लच्छी लोक गलादें गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या के आयोजक चौंतड़ा पंचायत की प्रधान बंदना कुमारी, प्रायोजक सुकोश बैंड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में मोहित गर्ग, बहादुर भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया था। बताया कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के सोलन जिले और बिलासपूर के गायक कलाकारों ने खूब समा बांधा। चौंतड़ा पंचायत के पूर्व प्रधान प्यार चंद कोहली ने बताया कि मेले में जहां स्थानीय महिलाओं व पुरूषों की खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है वहीं प्रदेश भर के गायक कलाकारों को भी मेले में चार चांद लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *