Local NewsDevolopment

डिपुओं में आज से जा सकते हैं राशन के लिए, एनआईसी के माध्यम से वितरण

Highlights

पहले खाद्य आपूर्ति और ओएएस कंपनी के माध्यम से डिपुओं में लोगों को राशन वितरण होता रहा है

राशन कार्ड लाभार्थियों का डाटा एनआईसी के सर्वर में स्थानांतरित किया जा रहा है

Shimla: प्रदेश के राशन डिपुओं में आज यानी पांच सितंबर से राशन मिलना शुरू हो गया है। एनआईसी के माध्यम से राशन का वितरण हो रहा है। इससे पहले खाद्य आपूर्ति और ओएएस कंपनी के माध्यम से डिपुओं में लोगों को राशन वितरण होता रहा है। दरअसल खाद्य आपूर्ति विभाग ने ओएस कंपनी के साथ 2017 में एग्रीमेंट किया था, जिसके बाद अब खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड उपभोक्ताओं का डाटा ओएएस कंपनी से एनआईसी में शिफ्ट किया जा रहा है।

राशन कार्ड लाभार्थियों का डाटा एनआईसी में शिफ्ट होने के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन डिपुओं में एनआईसी के माध्यम से राशन वितरित किया जाएगा। उपभोक्ताओं डाटा ट्रांसफर करने का कार्य संपन्न होने के बाद उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। राशन कार्ड लाभार्थियों का डाटा एनआईसी के सर्वर में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके चलते ई पीओएस मशीनें डिपुओं काम नहीं कर रही थी। विभाग ने चार सितंबर तक प्रदेश के राशन डिपुओं में राशन के आबंटन पर रोक लगाई थी

करीब 19.50 लाख राशन कार्ड धारक

प्रदेश में करीब 19.50 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इन राशन कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार की ओर से हर माह डिपुओं के माध्यम से राशन दिया जाता है।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133