Local NewsSolanSPORTS

श्यांवा गावं की दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

 

  • कुनिहार क्षेत्र में कुश्तियों का दौर, कारोबार में उछाल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। कुनिहार जनपद में कुश्तियों का दौर अपने चरम पर है। आज कुनिहार पंचायत के अंतर्गत श्यावां गावं में कुश्ती का आयोजन ग्रामीणों द्वारा करवाया गया। जिसमे प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, राजस्थान सहित कई राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती के दावपेंचों से कुश्ती प्रेमियों का मनोरंजन किया। मेला कमेटी प्रधान चेत राम ने बातचीत में बताया कि लखदाता का यह मेला हमारे बुजुर्गों के समय से चलता आ रहा है व पिछले 40 वर्षों से मेले का दायित्व में निभा रहा हूं। मेले का शुभारंभ लखदाता मंदिर में पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात अखाड़ा पूजन किया गया।इस दौरान समाजसेवी

राजेन्द्र ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे व पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मेले में लोगों ने कुश्ती का आनन्द तो लिया ही साथ ही जलेबी, छोले, टिक्‍की व अन्य मिठाइयों का आनन्द भी लिया। लोगों ने मेले में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी भी जम कर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *