वाह ! प्रारंभिक विद्यालय जघून में विद्यार्थियों जैसे ट्रैक सूट अध्यापक भी पहनेंगे
-
ड्रेस कोड लागू होने से बच्चों में भी एकरूपता और सकारात्मकता का विकास करना मकसद
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार, सोलन। शिक्षा खंड धुंदन के राजकीय प्रारंभिक विद्यालय जघून ने बेहतरीन मिसाल पेश की है। अध्यापकों व बच्चों को एक समान ड्रेस कोड लागू किया गया है। उद्देश्य है कि बच्चों में भी एकरूपता और सकारात्मकता का विकास हो | बता दें कि ड्रेस कोड के तहत बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी ट्रैक सूट पहनना शुरू कर दिया है | विद्यालय प्रभारी मानक चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा बैठक में अध्यापकों व बच्चों को एक समान ड्रेस कोड लागू करने के बारे में चर्चा की गई थी, जिसके तहत अब बच्चों के साथ अध्यापक भी ड्रेस पहन के स्कूल आ रहे है | प्रभारी द्वारा यह भी बताया की स्कूल की तरफ से प्रयास किया जा रहा है, की समान ड्रेस कोड लागू होने से बच्चों में भी एकरूपता और सकारात्मकता का विकास हो |