वाह रे एचआरटीसी: चलती सेमी डिलक्स बस के टायर खुले, बाड़ी सड़क पर धड़ाम, बाल-बाल बचे 18 यात्री
हाइलाइट्स
-
जोगेंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी एचआरटीसी की बस
-
वीरवार सुबह कांढापतन के समीप नेरी कोटला में हादसा
-
निगम अधिकारियों ने दिए मामले में जांच के आदेश
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी के जोगेंद्रनगर में अमृतसर जा रही परिवहन निगम की सेमी डिलक्स बस के अचानक पिछले टायर खुल गए और बस की बाडी सड़क पर धड़ाम से गिर गई। हादसे में बस में सवार 18 यात्री बाल-बाल बचे हैं। हादसा कांढापतन के समीप हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अड्डा जोगेंद्रनगर से सुबह साढ़े 6 बजे अमृतसर के लिए धर्मपुर डिपो की यह बस करीब 35 किलोमीटर का सफर करने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जबकि तय रूट के तहत निगम की बस को धर्मपुर, सरकाघाट, जाहू भोटा और उना से होशियारपुर बाया जालंधर होते अमृतसर में अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचना था। परिवहन निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस बस में हर रोज 40 से 50 यात्री सफर करते थे लेकिन वीरवार को जब परिवहन निगम की बस के यू वोल्ट खुल गए तो चार पिछले टायर भी बस से अलग हो गए और बस बीच सड़क खड़ी हो गई। इसके बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी फैल गई। दहशत के बीच यात्रियों ने निगम की बस से बाहर आए तो देखा कि बस और टायर दोनों ही अलग-अलग थे। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अगर यह हादसा नेरी कोटला से कुछ आगे हुआ होता तो ढलान के चलते निगम की यह बस सड़क किनारे गहरी ढांक में भी लुढ़क सकती थी। इससे यात्रियों को जानी नुकसान भी पहुंच सकता था।
हादसे के बाद परिवहन निगम की तकनीकी टीम ने जुटाए साक्ष्य
वीरवार को जोगेंद्रनगर बस अड्डे से करीब 35 किलोमीटर दूर नेरी कोटला में परिवहन निगम की बस की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद परिवहन निगम की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य भी जुटाए हैं। बस चालक और परिचालक के ब्यान भी निगम की तकनीकी टीम ने दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है जबकि जांच जारी है।
जोगेंद्रनगर से अमृतसर जा रही परिवहन निगम की बस कांढापतन (नेरी कोटला) के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही परिवहन निगम की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं रिर्पोट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल परिवहन निगम की बस के यू वोल्ट खुल जाने से यह हादसा हुआ। इसमें सवार 18 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।
विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक बस डिपो धर्मपुर