Local NewsShimla

विश्व पर्यावरण दिवस: जाखू के जंगलों से एक टन कूड़ा निकाला

  • स्कूली बच्चों सहित लगभग 300 लोगों ने जगाई पर्यावरण की अलख

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिमला में पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।इस मौके पर स्कूली बच्चों को पर्यावरण स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गयी।जाखू मंदिर में विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान का आयोजन के बच्चों ने जंगलों से कूड़ा एकत्रित कर लोगों को जागरूकता सन्देश भी दिया ।सफाई अभियान के दौरान जाखू के हरे भरे जंगलों से लगभग एक टन प्लास्टिक तथा कूड़ा एकत्रित किया गया।इस सफाई अभियान में स्कूली बच्चों शिक्षकों सहित 300 लोगों ने भाग लिया। शिमला के विभिन्न स्कूलों ने इस अवसर जागरुकता रैली निकाली । पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुरेश अत्रि ने बताया प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज जाखू मंदिर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर में लाखों की संख्या में पर्यटक आते है लेकिन खेद का विषय है कि यहां बहुत कूड़ा पड़ा रहता है।इसलिये आज इस स्थान को साफ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी पर्यावरण असंतुलन के कारण प्रदेश में 11,000 करोड़ का नुकसान हुआ।यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस पर्यावरण को स्वच्छ रखें और इस आदत को रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *