EducationLocal NewsShimla

एचपीयू में 2 जून तक मुकिश्‍ल से होंगे काम, न आने की सलाह

हाइलाइट्स

  • लोकसभा में बड़ी संख्‍या में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती

  • विश्वविद्यालय में कई कार्य बुरी तरह से हो रहे प्रभावित, लोग परेशान

  • विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को 2 जून तक विश्वविद्यालय न आने की सलाह, सर्कुलर जारी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। दो जून तक हिमाचल प्रदेश विवि समरहिल में काम काज लगभग ठप रहेंगे। ऐसे में यदि आप किसी काम से विवि जा रहें हैं तो आप 3 जून के बाद ही जाएं। लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बड़ी संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगने से कामकाज काफी प्रभावित हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय में कई कार्य बाधित हो रहे हैं। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आम जनता के लिए सर्कुलर जारी किया है कि विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों और अन्य राज्यों से विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोग 2 जून तक विश्वविद्यालय न आएं। केवल आपात स्थिति में ही विश्वविद्यालय आएं, जबकि 3 जून से विश्वविद्यालय का कामकाज पुन: सामान्य हो जाएगा। उधर, शनिवार को पीएचडी कॉमर्स के अलावा बायोटैक्राेलॉजी की प्रवेश परीक्षाओं के घोषित परिणाम वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *