रस्साकशी और मटका फोड़ में महिला मंडल दरूघ की महिलाओं ने मारी बाजी
हाइलाइट्स
-
अराध्य देव पाइंदल ऋषि को समर्पित दो दिवसीय धार मेला धूमधाम से संपन्न
-
किंग क्लब पदवाहण के खिलाड़ियों ने सूर्या क्लब को हरा जीती बालीबाल ट्राफी
-
पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर ने समान्नित किए विजेता खिलाड़ी और महिलाएं
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत बड़ीधार में अराध्य देव पाइंदल ऋषि डोलरा को समर्पित दो दिवसीय ग्रामीण हर्षोल्लास से संपन हुआ। समापन समारोह में पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अराध्य देव पाइंदल ऋषि सहित मेले में पधारी माता जालपा सरौण और माता दुर्गा भटवाड़ी की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वहीं नजराना भेंट कर विदाई दी।
दो दिवसीय मेले दौरान महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्साकसी और मटका फोड़ तथा कुश्ती और बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
रस्साकसी में महिला मंडल दरूघ की महिलाएं विजेता रही। वहीं मटका फोड़ में भी महिला मंडल दरूघ प्रथम रहा। बालीबाल में किंग क्लब पदवाहण के खिलाड़ियों ने सूर्या क्लब कुन्नू को तीन दो के अंतर से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इस दौरान मुख्यतिथि घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मेले और तीज त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। ग्रामीण क्षेत्र में मनाए जाने वाले इन त्यौहारों का अपना विशेष महत्व है। बड़ीधार का देवता मेला यहां की देव संस्कृति का प्रतीक है। दूर दूर से श्रद्धालु यहां देवता का आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने मेले में आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले 15 महिला मंडलों को अपनी ओर से पंद्रह पंद्रह सौ रुपये, बालीबाल प्रतियोगिता के लिए पांच हजार और मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला समिति को ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि भेंट की। वहीं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।इससे पहले समिति अध्यक्ष लेख राज ठाकुर और अन्य सदस्यों ने मुख्यतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान यादविंदर ठाकुर, बबलू रावत, मस्त राम, तिलक राज, देश राज, गोपाल, विजय कुमार, टेक चंद और नीलमणि सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।