Local NewsSolan

कुनिहार की महिलाओं को मिलेंगे बेहतर रोजगार के अवसर

हाइलाइट्स

  • जय भारती संगठन ने कुनिहार चौक बाज़ार में शुरू किया आउटलेट

  • संगठन की महिलाएं के हाथों से बने और तैयार हैंड मेड प्रोडक्ट मिलेंगे

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत जय भारती संगठन की महिलाओं ने चौक बाज़ार कुनिहार में दुकान का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया। इस दौरान महिलाओं ने कीर्तन भजन भी किया। जय भारती संगठन में 10 स्वयं सहायता समूहों की करीब 80 महिलाएं शामिल है।दुकान आरम्भ होने से संगठन की महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत भी संगठन की महिलाएं प्रदेश सहित अन्य राज्यो में अपने उत्पादों का वर्चस्व मनवा चुकी है और कई अवार्ड हासिल कर के कुनिहार विकास खण्ड का नाम रोशन कर चुकी है। जय भारती संगठन की प्रधान संतोष शर्मा ने बातचीत में बताया,कि आज कुनिहार बाजार में संगठन की महिलाओं ने दुकान का शुभारंभ किया है। यंहा पर 10 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गए नशास्ता,आचार,बढ़िया व कई अन्य खाद्य पदार्थो सहित हैंड मेड उत्पादों की बिक्री करेगी। त्योहारों के दौरान राखी, होली हर्बल कलर व उत्पादों की बिक्री की जाएगी। लोग यंहा पर चाय,कॉफी सिड्डू, समोसा,मोमोज,ढोकला व कई अन्य जायकेदार लजीज व्यंजनों का भी आनन्द ले सकेंगे। इस दुकान के खुलने से जंहा महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी,तो वहींवह अपने परिवार में आर्थिक योगदान देने में भी सक्षम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *