AccidentHRTCLocal Newstransport

शिमला के पुराने बस स्टैंड में बस हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम, एचआरटीसी बस का चालक स्‍स्‍पेंड

हाइलाइट्स

  • मृतक महिला परिवार को दी 25 हजार की फौरी राहत
  • जुन्गा बस का इंतजार कर रही एक महिला व एक व्यक्ति आए थे बस की चपेट में

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। राजधानी शिमला के पुराने बस स्टैंड एचआरटीसी बस के चालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हुआ यूं कि सुबह 10 बजे लापरवाही से एचआरटीसी की इलैक्ट्रिक बस चलाते हुए चालक ने पहले एक बस को टक्कर मारी और टक्कर मारते हुए बस टैक्सी स्टैंड में जा घुसी। जहां एक बाइक और कार भी चपेट में आ गए। इस दौरान जुन्गा बस का इंतजार कर रही एक महिला व एक व्यक्ति भी बस की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से महिला व घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को भी गंभीर चोटे आई। जिन्हें पहले डीडीयू अस्पताल भर्ती किया गया। लेकिन मामला गंभीर देखते हुए आईजीएमसी रैफर कर दिया गया। मृतक महिला की पहचान 48 वर्षीय राधा निवासी जुन्गा शिमला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति पहचान भगत सिंह एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक महिला के परिजनों को दी 25 हजार की फौरी राहत


पुराना बस स्टैंड में हुए बस हादसे में निगम प्रंबधन की प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही पाई गई है। निगम ने लापरवाही को देखते हुए इलैक्ट्रिक बस चालक प्रवीण कुमार को सस्पेंड (निलबिंत) कर दिया है। वहीं, विभागीय जांच भी बिठा दी है। इसके अतिरिक्त निगम प्रंबधन ने हादसे में हुई मृतक महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की
फौरी राहत प्रदान की है।

प्रारंभिक जांच में इस मामले में चालक की लापरवाही पाई गई है। चालक को सस्पेंड किया है। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है।

विनोद शर्मा, आरएम

 

पुराना बस स्टैंड में बसों की टक्‍कर से महिला की मौत हुई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों के ब्‍यान के आधार पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त महिला के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया है।

संजीव गांधी, एसपी शिमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *