Local NewsSolan

भालू के हमले से महिला घायल

 

  • दाड़लाघाट पंचायत के गांव नौणी की घटना

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


कुनिहार/दाड़लाघाट। दाड़लाघाट पंचायत के गांव नौणी की महिला को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसकी पहचान 38 वर्षीय माया पत्‍‌नी प्रदीप शर्मा के रूप में हुई है। भालू ने हमला उस समय किया जब महिला घास लाने के लिए नैना देवी मंदिर धोबटन जा रही थी। सुबह साढ़े दस बजे के करीब जब महिला उठाऊ पेयजल योजना धोबटन से गुजर रही थी तो भालू ने पीछे की तरफ से महिला पर हमला किया। हमला होने के बाद महिला पानी मे गिर गयी और उसकी चीखें गांव धोबटन की विद्या शुक्ला को सुनाई दी। इसके बाद विशाल,अमर चंद,अश्विनी,मीरा,राधा समेत अन्य लोग वहा पर आ पहुंचा और अन्य लोगों को चीख पुकार कर लोगों को उस स्थान पर एकत्रित किया। इस हमले में महिला की बाजू,पेट,पीठ और माथे पर गहरे घाव हुए हैं। जबकि महिला का हाथ फ्रैक्चर है। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में उसे दाड़लाघाट में प्राथमिक उपचार दिलाया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अर्की के लिए रेफर कर दिया गया।पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ईएसआई हॉस्पिटल दाड़ला पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन व वन अधिकारियों को सूचित कर जख्मी महिला के उपचार को फौरन आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।इसके पश्चात दाड़ला पुलिस व वन विभाग की टीम भी ईएसआई हॉस्पिटल मौके पर पहुंची।

 

वन विभाग कुनिहार के सहायक अरण्यपाल विक्रम सिंह ने बताया कि लोग जंगली जानवरों से सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि भालू के हमले से जख्मी हुई महिला को जल्द उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *