Local NewsMandi

पधर किसान मेला में उड़े जब जब जुल्फें तेरी पर थिरके श्रोता

 

हाइलाइट्स

  • सारेगामा फेम ममता भारद्वाज और राइजिंग स्टार राखी गौतम ने जमकर नचाए श्रोता

  • पहली संध्या में सिद्धार्थ मार्बल मंडी के एमडी सचिन कटोच रहे मुख्य अतिथि

विशाल भोज


पद्धर/मंडी। जिला स्तरीय किसान मेला पधर की पहली सांस्कृतिक संध्या में सारेगामा फेम ममता भारद्वाज और राइजिंग स्टार राखी गौतम की सुरीली आवाज का जादू श्रोताओं के सर चढ़कर बोला। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में सिद्धार्थ मार्बल जेल रोड मंडी के एमडी सचिन कटोच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर संध्या का विधिवत आगाज किया।मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


संध्या के शुभारंभ पर स्थानीय कलाकारों में बरोट के विजय ठाकुर ने देश शोभला हिमाचल म्हारा, बांका बिंदलु, धारे परला धारटू, रोहड़ू जाना मेरी आमिये, रंग बरसे, साजन निकलू बेकार प्रस्तुति देकर मनोरंजन करवाया।


राइजिंग स्टार राखी गौतम ने चिट्ठी ऐ पंख लगा के, ओ मेरे सोना रे, उड़े जब जब जुल्फें तेरी, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, खाई के पान बनारस वाला, म्हारे पहाडा रा दिल शिमला, तेरी अंखियों का ओ काजल, कमरिया लॉलीपॉप लागे गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


सारेगामा फेम ममता भारद्वाज ने लाल चिड़िये हो लाल चिड़िये, झीकड़े धोने बोला डोडे रा बुटड़ू, म्हारे देशा रा दिल ओ दिलिये मेरे पहाड़ा रा दिल शिमला, चल शिमला,रंग बदले दो चार रेलमा, तू मोही अच्छरिये तू मोही हो, चल तेरे इश्क में, मिले हो तुम हमको बड़े नसिबों से, कजरा मुहब्बत वाला हिंदी पंजाबी और पहाड़ी प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा को जमकर नचाया। राखी गौतम और ममता भारद्वाज ने श्रोताओं की अन्य फरमाइश पूरी कर भी जमकर तालियां बटोरी।


स्थानीय कलाकार हेतराम, चुन्नीलाल, शेष राम, मुकेश, शिवम, अर्जुन, अंशिका, शिवकुमार, अक्षय, कृतिका, रितिका, चंद्रकांत, दामिनी, ज्योति, गोपाल, रामू डोगरा, सतपाल बारवाल चौंतडा, ऋतिका, सोनाली जोगिंदरनगर, पवन चौहान, सुभाष राणा, विजय, हरबंस अरोड़ा मंडी, राकेश शर्मा कुल्लू, किशोर कुमार शिमला, संजय राजटू रामपुर, शारदा शर्मा पालमपुर, रवि कुमार चौपाल, रमेश कटोच नारकंडा की भी सराहनीय प्रस्तुति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *