शाबाश: सोलन का पुलिस जिला बद्दी हिमाचल में नंबर वन
हाइलाइट्स
-
केंद्र सरकार ने जारी की सीसीटीएनएस रैंकिंग
-
बिलासपुर दूसरे और नुरपूर तीसरे स्थान पर
-
राजधानी शिमला और लाहुल-स्पीति सबसे अंतिम पायदान पर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। आपराधिक घटनाओं के लिए संवदेनशील जिला सोलन का पुलिस जिला बद्दी बेहतर कार्यप्रणाली के लिए जाना जाने लगा है। इस दफा केंद्र सरकार की क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम की रैकिंग में पुलिस जिला बद्दी नंबर एक पर रहा है। सीसीटीएनएस की तिमाही रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। नंबर एक पर रहा बिलासपुर अब दूसरे स्थान पर आया है। बता दें कि सभी पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामलों का अब डिजिटल रिकार्ड उपलब्ध है। अधिकृत अधिकारी व कर्मी कहीं भी बैठे ऑनलाइन चैक कर महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार पहली जनवरी, 2024 से 31 मार्च, 2024 की तिमाही रिपोर्ट में पुलिस जिला बद्दी पहले स्थान और जिला बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा पुलिस जिला नूरपुर तीसरे स्थान पर रहा है।
हिमाचल में 14 पुलिस जिला,जानें किसकी क्या है रैंकिंग
-
बद्दी पुलिस जिला 34.03
-
बिलासपुर जिला 33.33
-
नूरपुर 33.04
-
सिरमौर 32.92
-
हमीरपुर जिला 32.16
-
कांगड़ा 32.15
-
सोलन 32.14
-
किन्नौर 31.69
-
कुल्ल 31.58
-
चंबा 31.51
-
मंडी 31.03
-
ऊना 29.99
-
लाहुल-स्पीति 29.62
-
शिमला 28.70