Weather Update: आज और कल तूफान और आसमानी बिजली की चेतावनी, येलो अलर्ट
हाइलाइट्स
-
दो मार्च तक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के आसार
-
आज से सक्रिय हो रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, 28 फरवरी को मौसम साफ 29 से होगा फिर खराब
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। मौसम विभाग शिमला ने आज और कल तूफान और आसमानी बिजली गिरने का अर्ल्ट जारी किया है। हिमाचल में आज से पश्चिमि विक्षोभ भी जारी हो रहा है। दो दिन ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। 28 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और 29 फरवरी से पिफर से पश्चिमि विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। एक और दो मार्च को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
आठ शहरों का पारा माइनस
प्रदेश शीतलहर की जकड़ में है। आठ शहरों का पारा माइनस है। कुकुमसेरी का तापमान माइनस 13.9 डिग्री और केलांग का भी 7 डिग्री तक गिर गया है। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में बीते दो दिन के दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई है।