Local NewsLok Sabha Election

प्रदेश से बाहर रह रहे मतदाता जरूर करें मतदान:मनीश चौधरी

  • मतदाताओं में सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेकर मतदान का ले रहे संकल्प

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगेंद्रनगर मनीश चौधरी ने कहा कि आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में रोजगार की दृष्टि से प्रदेश से बाहर गए लोग अवश्य मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। तभी शत प्रतिशत मतदान का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि मतदान में सभी लोगों की भागीदारी से न केवल जोगेंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि लोकतंत्र को मजबूती भी मिलेगी। एसडीएम आज आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से 31-जोगेंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत मतदान केेंद्र भडयाड़ा बूहला, मकरीड़ी तथा त्रैम्बली में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मतदान केंद्र 50 भडयाड़ा बूहला में 58.42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था जिसमें 64.65 प्रतिशत महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरूषों की भागीदारी 51.93 प्रतिशत रही। इसी तरह जहां मतदान केंद्र 47 मकरीड़ी में कुल मतदान 58.32 प्रतिशत दर्ज हुआ था जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 66.24 प्रतिशत तथा पुरूषों की भागीदारी 49.28 प्रतिशत रही थी तो वहीं मतदान केंद्र 46 त्रैम्बली में 55.95 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था जिसमें भी महिला मतदाता 66.76 प्रतिशत के मुकाबले पुरूष मतदातों की भागीदारी महज 44.27 प्रतिशत रही थी। ऐसे में इन सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं विशेषकर पुरूषों से आगामी 1 जून को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करने का आहवान किया है।


मंगलवार को एसडीएम मनीश चौधरी ने कहा कि मतदान के दिन सरकार द्वारा ऐसे सभी कर्मियों, श्रमिकों व कामगारों को वैतनिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाती जो अपने क्षेत्र से बाहर या फिर दूसरे प्रदेशों में रोजगार की दृष्टि से कार्यरत हो। मंगलवार को तहसीलदार लडभड़ोल उर्मिला सुमन की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत खुड्डी के अंतर्गत मतदान केंद्र 29 खुड्डी तथा ग्राम पंचायत भगेहड़ के तहत मतदान केंद्र 28 भगेहड़ में भी मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप खजान ठाकुर, चुनाव सहायक मोहन सिंह सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोडऩे के लिए मतदाता जागरूकता शिविरों के दौरान सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किये जा रहे हैं। इन सेल्फी प्वाइंट के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह पाया जा रहा है। मतदाता सेल्फी लेकर आगामी 1 जून को मतदान में भाग लेने का भी प्रण ले रहे हैं। बताया कि इसी विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी 18 अप्रैल को ग्राम पंचायत द्रुब्बल के अंतर्गत मतदान केंद्र 42 कुनकर व ग्राम पंचायत धार के मतदान केंद्र 40 झमेहड़ में भी मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *