कालूझंडा पंचायत में टोल बैरियर के विरोध में ग्रामीण लामबंद
हाइलाइट्स
-
एक प्रतिनिधि मंडल एसपी बद्दी से मिला
-
दो टूक नहीं लगने दिया जाएगा टोल
-
ठेके को लेकर भी विरोध के स्वर मुखर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
बद्दी(सोलन)।औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के कालूझंडा स्थित खुदाबक्श में टोल बैरियर व शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल नहीं लगने दिया जाएगा और शराब का ठेका हटाया जाएगा। इन मांगों को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफरोज से मिले। ग्रामीणों ने टोल बैरियर व शराब ठेके का विरोध करते हुए कहा कि टोल बैरियर के ठेकेदारों पर जबरन वसूली की जा रही है, जबकि खुदाबक्श एरिया के दोनों ओर हिमाचल व हरियाणा के गांव है जिनका रोजाना आना -जाना लगा रहता है। टोल ठेका कंपनी के द्वारा जबरन पर्ची काटी जाती है और लड़ाई झगड़ा भी किया जा रहा है। जिला बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि गांव के लोग अपनी समस्या को लेकर मिले थे उनकी समस्या को सुना गया। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग व उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों की मांग को रखा जाएघा। वर्मा ने कहा कि अगर कोई जबरन टोल बैरियर पर झगड़ा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।