Local NewsLok Sabha ElectionMandi

कंगना को अपवित्र कहने वाले विक्रमादित्‍य जैसे स्वयं गंगा जल में स्नान करके आए हैं: जयराम

 

हाइलाइट्स

  • करसोग में पन्‍ना प्रमुख सम्‍मेलन में नेता प्रतिपक्ष ने साधा विपक्ष पर निशाना

  • अपने दम पर कमाया नाम, कंगना को मिला राष्‍ट्र‍पति के हाथों सम्‍मान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


करसोग(मंडी)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने करसोग में आयोजित पन्‍ना प्रमुख सम्‍मेलन में क‍हा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए विक्रमादित्य ने अमर्यादित शब्द कहे हैं। उन्‍होंने कंगना को अपवित्र तक कहा, क्या यह हिमाचल के बेटी के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है? जैसे वह स्वयं गंगा जल में स्नान करके आए हैं। अपने संघर्ष और क्षमता से कंगना ने फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम किया, उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। उनके पास मुद्दे नहीं है, डेढ़ साल में एक भी काम नहीं किया है इसलिए वह इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। आज प्रदेश में सड़कों की क्या हालत है? सड़कों की मरम्मत तो छोड़िए उनसे सड़कों का कूड़ा भी नहीं उठाया जा सका है। इसलिए वह निजी हमले कर रहे हैं। नारी शक्ति का अपमान कांग्रेस की आदत बन चुकी है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में हज़ारों की संख्या में चले हुए संस्थान बंद कर दिये, करसोग में ही नायब तहसीलदार के कार्यकाल से लेकर पटवार सर्कल समेत दर्जनों की संख्या में कार्यालय, स्कूल और अस्पताल तक बंद कर दिए. कांग्रेस इसी तालाबंदी को विकास कह रही है। अब हिमाचल के लोगों की बारी हैं ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करें। मण्डी जिला के करसोग में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हर पन्ना प्रमुख अपने अपने पन्ने से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त दिलाएँगे और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने कंगना को मण्डी से ऐतिहासिक विजय के साथ दिल्ली भेजने के लिए निवेदन करते हुए कहा कि कंगना ही आपके सुख-दुःख की डाकिया बनकर मण्डी और देवभूमि के मुद्दों को दिल्ली में मोदी तक पहुचाएँगी। इसके बाद उन मुद्दों के समाधान की गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है। इस मौक़े पर उनके साथ मण्डी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत, करसोग के विधायक दीपराज समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *