हार देख कर बौखला गए विक्रमादित्य सिंह, सैनिकों का अपमान करने वालों की अचानक आ रही मेरी याद : खुशाल ठाकुर
हाइलाइट्स
-
हार सामने देख कुछ लोग मेरे नाम का सहारा लेकर वोट लेना चाहते हैं
-
भाजपा का हर कार्यकर्ता कर्मठ, देश के लिए समर्पित
-
आपकी तरह यहां से वहां नहीं डोलते
-
भाजपा को जिताएंगे और मोदी जी को फिर से पीएम बनाएंगे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। हाट सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर ने निशाना साधा है। उन्होंने विक्रमादित्य के सोशल मीडिया के उस बयान को लेकन निंदा की है कि जिसमें उन्होंंने खुशाल ठाकुर के टिकट कटने को दुर्भाग्यपूण बताया है और लिखा है कि हम इनका मान- सम्मान करते हैंं, जो भाजपा के जमीन स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। इसी का जवाब देते हुए बिग्रेडियर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि हार सामने देख कुछ लोग मेरे नाम का सहारा लेकर वोट लेना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो दो साल पहले सेना और शहीदों के अपमान पर से भी बाज नहीं आए थे। कारगिल युद्ध को छोटा-मोटा कहने वालों को हमारी नहीं, अपनी चिंता करनी चाहिए। यहां तक कि उन्हें मेरे मैडल से भी इतनी परेशानी थी की वो उसकी शिकायत करने निर्वाचन आयोग जा पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता आपकी तरह यहां से वहां नहीं डोलते।
हम भाजपा को जिताएंगे और मोदी जी को फिर से पीएम बनाएंगे। उन्होंने वीडियो पोस्ट में कहा कि पिछले कल विक्रमादित्य सिंह ,जो मंडी संसदीय सीट के उम्मीदवार हैं, उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में एक पोस्ट डाली है और जिसमें उन्होंने कहा है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का इस बार टिकट न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
कहा कि इस बयान से लगता है कि विक्रमादित्य को अचानक मेरे मान-सम्मान की याद आ गई है। मैं यह याद दिलाना चाहता हूं कि 2022 में लोकसभा उपचुनाव में उनकी माता प्रतिभा सिंह ठाकुर ने किस तरह सैनिकों के प्रति अपमानजनक टिप्प्णी की थी। कहा था कि कारगिल युद्ध तो बहुत बड़ा युद्ध नहीं था, यह तो बहुत छोटी-मोटी लड़ाई थी। इतना ही नहीं बल्कि जो मेडल मुझे देश के द्वारा दिए गए हैं, उसके ऊपर भी उन्होंने टिप्पणी की थी। निर्वाचन आयोग ने शिकायत की थी। जिस याचिका को खारिज कर दिया था। कारगिल युद्ध जिसमें 527 रण बांकुरे शहीद हुए हैं और इस तरह के बयान सैनिकों का अपमान हैं।