CRIMEHealthLocal NewsShimla

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की विडियो

हाइलाइट्स

  • आईजीएमसी में सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
  • चोरी को अंजाम देने वाला है पूर्व सुरक्षा कर्मी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। आईजीएमसी में चोरी की बढ़ती वारदातों के आगे प्रबंधन बेबस नजर आ रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्‍पताल में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं और अस्पताल प्रशासन मूक बना हुआ है। यही नहीं यहां सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए है कि वह किस बात की सुरक्षा कर रहे है। आईजीएमसी में एक महिला का बैग चोरी होने की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। इसमें एक व्यक्ति किसी महिला का बैग लेकर आया और भीतर कक्ष में गया और उससे पैसे निकाले और बाद में उसे वहीं फेंककर फरार हो गया है। बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला शख्स आईजीएमसी का ही पूर्व सुरक्षा कर्मी है, जिसे कोविड के दौरान निकाल लिया था, लेकिन अब चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

कुमारसैन से उपचार करवाने आई 65 वर्षीय महिला का आईजीएमसी में पर्स हुआ था चोरी


इससे पहले मई माह में कुमारसैन से अपने उपचार करवाने के लिए पाई-पाई जोडकऱ आईजीएमसी शिमला आई एक 65 वर्षीय महिला का यहां शातिरों ने 13 हजार नकदी वाला पर्स उड़ा लिया, जिसमें पैसों के अलावा उसके अन्य जरूरी दस्तावेज भी शामिल थे। बाकायदा लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में महिला ने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई और पुलिस ने भी संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी।

डाक्टरों की चाकरी कर रहे है सुरक्षा कर्मी


राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में कहने के लिए तो 150 सुरक्षा कर्मी तैनात है, लेकिन यहां पर मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे ही चली हुई है। सुरक्षा कर्मियों की यहां पर ऐसी सुरक्षा है कि वह सिर्फ डाक्टरों की ही ड्यूटी बजाने में मस्त है, जबकि मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा तो दूर, उल्टा उनके पैसों पर ही शातिर हाथ फेर रहे है। नई कंपनी से करार होने के बाद सुरक्षा कर्मियों को यहां पर एम.एस., डिप्टी एम.एस. सहित कई कार्यालयों में रखा गया है, जबकि कई सुरक्षा कर्मी डाक्टरों की चाकरी कर रहे है और घरों से लेकर कार्यालयों का काम कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *