Local NewsShimlaTOURISMTrasnport

शिमला-एयरपोर्ट एचआरटीसी टैक्सी में बहुत कम सवारियां, इससे बेहतर स्‍थानीय लोगों को मिले फायदा

सुझाव

  • जुब्बड़हटटी, बडैहरी, टुटू लोअर टुटू से भी उठाई जाए सवारियां
  • निगम को होगा लाभ स्थानीय लोगों को राईड विद प्राइड के दरों पर मिलेगी सुविधा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। एसआरटीसी ने जुब्बड़हटट्ी एयरपोर्ट जाने व वहां से आने वाले वाले यात्रियों के लिए एचआरटीसी टैक्सी सेवा शुरू की है। लेकिन कई बार ये टैक्सी खाली ही ऐयरपोर्ट जाती है और खाली ही शिमला वापिस आती है। वहीं कई बार टैक्सी में यात्री भी भी 5 से 6 ही होते हैं। ऐसे में निगम को घाटा भी उठाना पड़ रहा है। टैक्सी को अकसर कम सवारियां देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने निगम प्रबंधन को सुझाव दिया है कि इस टैक्सी सेवा में राईड विद प्राईड कि राए दर पर जो स्थानीय जगह से किराया बनता है उस दर पर स्थानीय लोगों को भी टैक्सी सुविधा दी जा सकती है। इससे जहां निगम को घाटा भी नहीं उठाना पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोगों को भी घर द्वार से सीधे शिमला तक टैक्सी सुविधा मिलेगी।

टुटू के समाजसेवियों ने उठाया मुद्दा

 

टुटू के ही युवा समाज सेवी गौरव गुप्ता ने कहा कि ने निगम प्रबंधक को सुझाव देते हुए कहा कि वह अकसर टैक्सी को खाली आते जाते हुए टुटू से देखते हैं। ऐसे में यदि टुटू व जुब्बड्हट्टी आदि जगहों से टैक्सी में सीट खाली होने पर स्थानीय लोगों को भी इसमें ले जाया जाए तो इससे लोगों को भी सुविधा मिलेगी और निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। 

 


 

टुटू श्रीकामनापूर्णी गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि निगम की टैक्सी ऐयरपोर्ट से वापिस आती है तो इसमें सवारियां बहुत ही कम होती है और सीटें खाली होती हैं ऐसे में यदि राइड विद प्राइड के किराए पर स्थानीय लोगों को इस टैक्सी में सुविधा दी जाती है तो इससे यात्री सीधा शिमला पहुंच सकेंगे और निगम को इससे लाभ भी होगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा एक टैक्सी शिवनगर से चल रही है लेकिन वह शिवनगर से भी यात्रियों से भर जाती है टुटू से लोगों को खड़े होकर जाना पड़ता है। ऐसे ऐयरपोर्ट जाने वाली टैक्सी भी लोगों को सुविधा दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *