मत्याना में जमीनी झगड़े में चली गोलियां, तीन घायल, दो आईजीएमसी रेफर
हाइलाइट्स
-
गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू
-
मत्याना के शड़ी गांव का मामला, रिश्तेदारों में जमीन के चलते है लड़ाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। ठियोग के मत्याना ने बुधवार सुबह जमीनी विवाद के चलते झगड़ा इतना बढ़ा ने एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में तीन लोग घायल हुए हैं। दो घायलों को ठियोग अस्तपाल से प्रारंभिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान ध्यान सिंह के रूप में की है। जिसे हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार, मत्याना के शड़ी गांव में जमीनी विवाद हुआ है। ध्यान सिंह ने तीन सदस्य पर गोलियां चला दी। गोली संदीप चंदेल, लाल चंद और शुभम ठाकुर के पैरों व टांगों में लगी। बताया जा रहा है कि ध्यान सिंह और उसके भाई का परिवार अलग अलग रहता है। मगर दोनों परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।