ChambaLocal NewsTrasnport

यूपी सरकार ने दी मंजूरी: रामलला के दर्शन करवाने के लिए शिमला, ऊना और हमीरपुर से एचआरटीसी की बस सेवा जल्‍द

 

हाइलाइट्स

  • छह जगहों से बसें अयोध्‍या तक चलाने का भेजा था प्रस्‍ताव, तीन को मंजूरी
  • धर्मशाला, कांगड़ा और मनाली के लोगों को करना होगा बस सेवा का इंतजार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। अयोध्‍या में रामलला के दर्शन करवाने के लिए हिमाचल के शिमला, ऊना और हमीरपुर से एचआरटीसी की बस सेवा जल्‍द शुरू होगी। इन तीन स्‍थानों से बस सेवा की मंजूरी यूपी सरकार ने दे दी है। हालांकि छह स्‍थानों से बसे चलाने का प्रस्‍ताव भेजा गया था। जिसमें तीन को हरी झंडी मिली है। धर्मशाला, कांगड़ा और मनाली से बसें चलने का यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश से भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या के लिए सरकारी उपक्रम एचआरटीसी की बस सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा था। हाल ही में शिमला में संपन्न निदेशक मंडल की मीटिंग में प्रथम चरण में 6 बसें चलाने को मंजूरी प्रदान की गई। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बैठक के बाद कहा कहा था कि  दर्शन सेवा के तहत अयोध्या को बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार से पत्राचार चल रहा है। अब यूपी सरकार से छह में से तीन रूटों की बसों को हरी झंडी मिल गई है। उधर,  एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने तीन बस सेवाओं को यूपी सरकार की ओर से मंजूरी मिलने की पुष्टि की है।

बसों की बाकायदा ब्रांडिंग होगी


अयोध्‍या जाने वाली इन बसों की बाकायदा ब्रांडिंग की जाएगी, ताकि लोगों को इनकी जानकारी मिल सके और धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पाएं। इससे पहले राज्य सरकार खाटू श्याम, चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी सहित कुछ धार्मिक स्थलों को बस सेवा शुरू कर चुकी है। अब अयोध्या, वृंदावन, मथुरा इत्यादि को बसें चलाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की बसें मन्त्रोच्चार के साथ रवाना होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *